एक और बिकरु जैसी घटना होते-होते बची, मौके पर भारी पुलिस तैनात

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में कानपुर के बिकरु जैसी घटना होते होते बच गई। पट्टी थाने के मुजाही बाजार में आसपुर देवसरा ब्लाक के प्रमुखपति थाने के टॉप 10 अपराधियों में शुमार सभापति यादव सहित दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों दहसत फैलाने की नीयत से फायरिंग (fire) की।

ये भी पढ़ें..गृहमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य के लिये किया गया हवन पूजन

सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम पर भी फायरिंग (fire) की गई। जिसके बाद जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने खदेड़ दिया। इस दौरान सभापति यादव समेत दो दर्जन से अधिक लोग वाहनों समेत फरार (fire) होने में कामयाब रहे तो वही बिनैका गांव के प्रमोद कुमार यादव व पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के चांदा बाजार का रहने वाला राहुल यादव पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

दो गिरफ्तार 3 राइफल बरामद…

इनके कब्जे में रही UP 44 -AA- 1111 नम्बर की स्कॉर्पियो, 3 राइफल 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर व एक दो नाली बंदूक 12 बोर के साथ ही कारतूस और खोखे भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर इस बाबत दी जानकारी। फिलहाल कानपुर के बिकरु गांव जैसी घटना एक बार फिर होते-होते बज गई।

बता दें कि विकास दुबे ने विकरु गांव में 8 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार कर उसका एनकाउंटर कर दिया था।

ये भी पढ़ें..बड़ा खुलासा: राममंदिर भूमि पूजन को लेकर पी एफ आई कराना चाहती थी दंगा,3 सदस्य गिरफ्तार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Bikaru villageFiring on policepratapgarh newsPratapgarh PoliceVikas Dubeyप्रतागपढ़ न्यूजप्रतापगढ़ पुलिसप्रतापगढ़ में पुलिस पर फायरिंगबिकरु गांवविकास दुबे
Comments (0)
Add Comment