Karpoori Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न

केंद्र की मोदी सरकार ने ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है. कर्पूरी ठाकुर की बुधवार 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे. अब उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’भारत रत्न’ से नवाजा जाएगा.

कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे. वह यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति होंगे. इससे पहले प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को इस सम्मान से नावजा गया था.

वैसे तो आम तौर पर केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न देने की घोषणाएं करती हैं. लेकिन इससे इस बार गणतंत्र दिवस से दो दिन इसका एलान किया गया. यह सम्मान उन्हें 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती की पूर्व संध्या पर देने की घोषणा हुई है.

ये भी पढ़ें…INDIA गठबंधन में बगावत, ममता के बाद AAP के भी तेवर तल्ख …

कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने जताया पीएम का आभार

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मैं सरकार को यह फैसला लेने के लिए बिहार के 15 करोड़ लोगों की ओर से धन्यवाद देता हूं. उधर, पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

वह उनकी जन्मशती से पूर्व. दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर अमिट छाप छोड़ी है. यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान है, बल्कि हमें अधिक न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bharat RatnaBharat Ratna to karpoori thakurBiharJDUKarpoori Thakurmodi govtकर्पूरी ठाकुरजेडीयूबिहारभारत रत्न
Comments (0)
Add Comment