जनवरी में दक्षिण भारत के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी

लखनऊ–आईआरसीटीसी की ओर से जनवरी में यात्रियों को रामेश्वरम समेत दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए बुधवार को पैकेज लॉन्च किया गया है। ट्रेन पांच जनवरी को लखनऊ से चलकर 17 जनवरी को वापस लौटेगी।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में स्लीपर क्लास की बोगियां होंगी और प्रति व्यक्ति किराया 12,285 रुपये होगा। पैकेज में तीन समय का शाकाहारी खाना, लॉज में रुकने की व्यवस्था और स्थानीय जगहों पर नॉन एसी बसों से यात्रा कराई जाएगी।

पैकेज के अंतर्गत रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, कोवलम, तिरुवनंतपुरम (पद्मनाभम मंदिर), तिरुचुरापल्ली, तिरूपति (बालाजी), पद्मावती व मल्लिकार्जुन की यात्रा कराई जाएगी।

IRCTC
Comments (0)
Add Comment