नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में आईपीएस ने दिया इस्तीफा

मुंबई–मुंबई के एक आईपीएस अधिकारी अब्दुर्रहमान ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।

महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी ने बुधवार को इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुंबई में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में तैनात अब्दुर्रहमान ने बयान जारी कर कहा कि वह बृहस्पतिवार से कार्यालय नहीं जाएंगे। अब्दुर्रहमान ने ट्वीट कर कहा कि यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।’ उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि यह बिल संविधान की मूल विशेषताओं के खिलाफ है और वह इसकी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि सविनय अवज्ञा के तहत उन्होंने इससे पहले अक्टूबर 2019 में अब्दुर्रहमान ने वीआरएस के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके आवेदन को गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था।

IPS resigns
Comments (0)
Add Comment