IPL 2022: शाहरुख, विराट या पंत इनमें से कौन होगी आईपीएल प्लेऑफ की चौथी टीम?

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीजन कुल 70 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से अभी तक 64 मैच हो चुके हैं।

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीजन कुल 70 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से अभी तक 64 मैच हो चुके हैं। बता दें कि इस आईपीएल सभी 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में कौन सी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो पाएंगी या उनका सफर यही खत्म हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर है।  

नंबर वन पर हार्दिक की टीम:   

आईपीएल के 15वें सीजन में पार्टिसिपेट करने वाली गुजरात टाइटन्स जिसकी अगुवाई हार्दिक पंड्या के हांथों में हैं। इनकी टीम ने  नौ में से आठ मुकाबले जीतकर ये बता दिया कि वो यहां सिर्फ नंबर्स बढ़ाने नहीं आए है। बल्कि हार्दिक कि टीम ने पहले ही 10 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह तय कर चुकी है। 

राजस्थान रॉयल्स: 

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन कि अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो चुकी है। अगर राजस्थान अपना अगला मैच हार गई और दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने बचे हुए मुकाबले जीत जाते हैं, तो पूरा मामला नेट रनरेट का हो जाएगा। लेकिन संजू कि टीम पहले से ही अच्छे रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बरकरार है।  

लखनऊ सुपर जाएंट्स: 

आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 13 में से आठ मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्पॉट पर है। अगर लखनऊ अपना अगला मैच हार जाए और दिल्ली तथा RCB अपने अगले मैच जीत जाते हैं, तो लखनऊ के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। ऐसे में अगर तीनों टीम्स के पॉइंट्स बराबर हो जाएंगे और दिल्ली का नेट रनरेट भी LSG के आसपास ही है।  जिससे उनके क्वॉलिफाइंग के चांस कमजोर हैं। वहीं केएल राहुल चाहेंगे कि कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ जीते और प्लेऑफ में जीत के साथ प्रवेश करे। 

दिल्ली कैपिटल्स: 

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2022 में लगातार दो मैच एक बार भी नहीं जीते थे। लेकिन पिछले दो मैचों में राजस्थान और पंजाब को हराकर टेबल पर चौथे पोजीशन पर पहुंच गई है। ऋषभ पंत की टीम अगर अपना अगला मुकाबला जीतती है, तो उनका प्लेऑफ में क्वॉलिफिकेशन कंफ़र्म हो जाएगा।  

वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स अगर अपना अगला मुकाबला हारती है, तो चाहेगी की RCB, KKR और PBKS अपना अगला मैच हारें। ऋषभ पंत की टीम को सबसे ज्यादा दिक्कत KKR से होगी, जिनका रनरेट पॉजिटिव है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:   

दो बार आईपीएल में रनर-अप रही RCB एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने के कगार पर है। RCB ने 13 में से सात मैच जीते हैं, और टेबल पर पांचवे नंबर पर  है। फाफ डु प्लेसी की टीम अगला मैच जीत भी गई तो जरूरी नहीं है कि क्वॉलिफाई करे। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स का हारना जरूरी होगा।  

कोलकाता नाइट राइडर्स: 

दरअसल, बॉटम-हाफ की एकमात्र टीम केकेआर है जिसके पास पॉजिटिव रनरेट है। कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छी शुरुआत के बाद अपना मोमेंटम बरकरार नहीं रख पाई और इसका नतीजा ये हुआ कि वह 13 में से छह मैच जीतकर छठे स्थान पर है। क्वॉलिफाई करने के लिए कोलकाता को अपना अगला मैच जीतना होगा, और वो भी बहुत बड़े मार्जिन से। ऐसे में शाहरुख ख़ान चाहेंगे कि उनकी टीम अपने अगले मैच में बड़े मार्जिन से लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराए।   

वहीं बाकी की दो टीम पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ अभी भी मुकाबले में बरकरार है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का सफर पहले ही खत्म हो चुका है। इन दोनों टीमों का पॉइंट्स टेबल में अंक 6,8 है।  

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

chennai super kingscskdcdelhi capitalsGTGujarat TitansIPLIPL 2022ipl playoffIPL playoff chancesIPL playoff teamsIPL playoffsIPL points tableIPL tableIPL table currentlyKKRkolkata knight ridersLSGLucknow Super GiantsMIMumbai IndiansPBKSPoints table IPLPunjab Kingsrajasthan royalsRCBRoyal Challengers BangaloreRRSRHSunrisers Hyderabad
Comments (0)
Add Comment