अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

’’क्या भारत में महिला सशक्तिकरण हो रहा है ?’’ विषय पर थी वाद-विवाद प्रतियोगिता.

लखनऊः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने एवं जागरूकता हेतु लखनऊ मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न किये जा रहे हैं।

जिसके अन्तर्गत आज मण्डल कार्यालय लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू.पी.सिंह की अध्यक्षता में ’’क्या भारत में महिला सशक्तिकरण हो रहा है ?’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मण्डल कार्यालय में उपस्थिति महिला एवं पुरूष कर्मचारियों ने (अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस) वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कर्मचारियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सामाजिक रूढ़ियों के बहिष्कार, आर्थिक स्वावलम्बन आदि विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ ईडीपीएम श्रीमती मानसी मित्तल एवं मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सवारी) डा0 शिल्पी कन्नौजिया ने विजयी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया।

यह भी पढ़ेंः-करीना ने फैंस को दिया Women’s Day गिफ्ट !

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में श्रीमती रश्मि अग्रवाल टेक्नीशियन/विद्युत विभाग को प्रथम स्थान, श्री अमर श्रीवास्तव/गार्ड/परिचालन विभाग को दूसरा स्थान तथा श्रीमती सुषमा सिंह लेखा सहायक/लेखा विभाग को तीसरा स्थान तथा श्रीमती शबनम परवीन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी परिप्रेक्ष्य में डीजल शेड, गोण्डा में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/डीजल ओमकार सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीजल शेड में कार्यरत महिला एवं पुरूष कर्मचारियों ने महिलाओं को समान अधिकार देने एवं सरकार द्वारा बनाये गये महिला सुरक्षा कानूनों को धरातल पर लागू किये जाने पर ज़ोर दिया गया।

इस अवसर पर मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, उनके विधि अधिकारों, स्टेशनों एवं ट्रेनों में प्रदत्त विशेष सुविधाओं तथा आकस्मिक घटनाओं में सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नं0, टिवट्र हैण्डिल एवं वेब पोर्टल आदि महत्वपूर्ण जानकारियां पम्पलेट एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित की जा रही है।

Debate competitionInternational Women's Day
Comments (0)
Add Comment