चोटिल रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर,इस युवा को मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम में चोट का सिलसिला लगातार जारी है।करीब आधी टीम चोट के कारण टीम से बाहर है।इसी में अब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी जुड गया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को वनडे में शामिल किया गया है।

बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी टी-20 में चोटिल हो गए थे और बीच मैदान में से ही बाहर चले गए थे। इसी के बाद रोहित पहले वनडे टीम से बाहर हुए और अब टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम में आए हैं, ऐसे में वह ही ओपनिंग करेंगे। शिखर धवन पहले से ही टीम में नहीं हैं, ऐसे में अब ओपनिंग का दारोमदार मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पर रह सकता है।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला टेस्ट 21 से 15 फरवरी और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चार मार्च तक खेला जाएगा.

टेस्ट टीम … विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप साहिनी, ईशांत शर्मा।

वनडे टीम…
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव

न्यूजीलैंड दौरा: वनडे शेड्यूल

  • पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी
  • दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी
  • तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी
  • दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च
Comments (0)
Add Comment