टी-20ःभारत ने वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा लगातार तीसरी सीरीज जीती

12 साल बाद एक मैच में तीन भारतीयों ने बनाए 50 से ज्यादा रन

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा दिया। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भारत ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए (3 विकेट पर 240 रन) वेस्टइंडीज से लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीत ली।

भारत के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। वहीं 91 रन बनाने वाले केएल राहुल को ‘मैन ऑफ द मैच’ और 29 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले विराट कोहली ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे।
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाए। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। उसके लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।भारत के लिए शमी, भुवनेश्वर, चाहर और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। कोहली ने सीरीज में 113 रन बनाए।

रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के पूरे

इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले भारत के पहले व विश्व के तीसरे क्रिकेटर भी बने। सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं।

Comments (0)
Add Comment