IND vs SA: विराट सेना ने रचा इतिहास, सेंचुरियन में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को दी मात

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भारत ने अफ्रीका को 113 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 305 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें दिन गुरुवार 191 रनों पर ही सिमट गई। मेजबानों की ओर से कप्तान डीन एल्गार (77) ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरी गेदबाजी की। शमी और बुमराह ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया और वह सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क मैदान पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियन टीम भी बन गई। इससे पहले उसने 2 टेस्ट मैच इस मैदान पर खेले लेकिन दोनों में ही उसे हार झेलनी पड़ी। सेंचुरियन में अभी तक दक्षिण अफ्रीकी टीम को केवल इंग्लैंड (साल 2000 और 2016) और ऑस्ट्रेलिया (साल 2014) ही टेस्ट में हराने में कामयाब हो पाया था।

पांचवें दिन के पहले सत्र में प्रोटियाज ने 94/4 से आगे खेलते हुए जल्द ही लंच तक टीम ने 187/7 हो चुके थे, जिसमें कप्तान डीन एल्गर (77), डीकॉक (21) और मुलडर (1) रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान बुमराह, सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद दूसरे सत्र में आते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। इस सत्र की शुरुआती ओवर में ही शमी ने जेनसेन (13) रनों पर आउट कर दिया, तो वहीं अश्विन ने अगले ओवर में कगिसो रबाडा (0) और लुंगी एनगिडी (0) को आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल कर ली।

राहुल-शमी ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए केएल राहुल और शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया। राहुल ने पहली 260 गेंदों पर 123 रन बनाए इस दौरान 17 चौके, 1 छक्का जड़ा। राहुल और मयंक अग्रवाल (60) ने पहले विकेट के लिए 117 रन भी जोड़े। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 48 और कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया। तब लुंगी एनगिडी ने 71 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए जबकि कागिसो रबाडा को 3 विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में तेंबा बावुमा ही जमकर खेल पाए और 52 रन का योगदान दिया। इस दौरान पेसर मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

1st test live cricket scoreInd vs sa live score 1st test day 5india vs south africaindia vs south africa 1st test live scoreindia vs south africa live 1st testindia vs south africa score live
Comments (0)
Add Comment