यूपी में अलर्ट के बाद इन IPS अधिकारियों को दी गयी अहम जिम्मेदारी

अयोध्या में पांच अगस्त को मंदिर निर्माण की नींव रखने के साथ ही भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं..

श्री राम की नगरी अयोध्या में पांच अगस्त को मंदिर निर्माण की नींव रखने के साथ ही भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रहे है। जिसको लेकर अयोध्या के आस पास के सभी जिलों को हाई अलर्ट किया गया है। इससे पहले अयोध्या प्रकरण में आए फैसले वाले दिन भी जिले के आस पास हाई अलर्ट रहा था।

जिला प्रशासन और पुलिस ने खुफिया पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया है इसके साथ साथ अयोध्या के आस पास के जनपदों में सीनियर पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS और PCS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

इन अधिकरियों को दी गयी बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या के पड़ोसी जिलों में अलर्ट के बाद पड़ोसी जिलों में पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। जिसमे एडीजी आशुतोष पाण्डेय को अमेठी की कमान, एडीजी अशोक कुमार सिंह को गोंडा की कमान, एडीजी राम कुमार को बहराइच की कमान…

आईजी विजय प्रकाश को सुल्तानपुर की कमान, आईजी पीयूष मोर्डिया को अम्बेडकरनगर की कमान, आईजी एके राय को बस्ती की कमान, आईजी विजय भूषण को बाराबंकी की कमान, डीआईजी द्वितीय पीटीसी उन्नाव को महराजगंज की कमान, डीआईजी प्रशासन भारद्वाज को सिद्धार्थनगर की कमान सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें..10 और IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट..

accident newscorona breakingcorona newspolice media newsup breakingUP policeupdated newsuttar pardesh breaking news
Comments (0)
Add Comment