थाना प्रभारी ने होमगार्डों से की अभद्रता, जेल भेजने की दी धमकी

जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया

बहराइच: एसपी कार्यालय में सोमवार को कैसरगंज थानाध्यक्ष के खिलाफ होमगार्डों (homegaurd) ने प्रदर्शन किया। एसओ पर गाली-गलौज व मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें-भारत में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या, आकड़ा पहुंचा 511, अब तक 10 की मौत

होमगार्डों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। कैसरगंज थाने मेें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड (homegaurd) राकेश वर्मा, दृगराज वर्मा,रवींद्र कुमार राव व विजय द्विवेदी की ड्यूटी लगी हुई थी।

होमगार्डों (homegaurd) का आरोप है कि शनिवार व रविवार के मध्य रात 12 बजकर 20 मिनट पर हनुमान मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड (homegaurd) की चेकिंग करने आए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ड्यूटी चेक किए। इस दौरान उन्होंने होमगार्डों से अभद्रता करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। विरोध करने पर वह मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेजने की धमकी दे दिए।

थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर होमगार्डों (homegaurd) ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर होमगार्ड जिलाध्यक्ष हीरालाल भास्कर,महामंत्री शोभाराम चौरसिया, मीडिया प्रभारी रमाकांत श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद दूबे समेत अन्य होमगार्ड मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

homegaurd
Comments (0)
Add Comment