Himachal elections: भाजपा ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, बेटियों को स्कूटी देने के साथ की वादों की बौछार

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. ‘नया रिवाज़ बनाएंगे, फिर से भाजपा लाएंगे’ नाम से जारी संकल्प पत्र 2022 में 11 शुभ संकल्प और स्त्री शक्ति संकल्प की 11 योजनाएं छपी हुई हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला में ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है. उन्होंने जनता से कई मुफ्त वादे किए हैं. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें..T20 World Cup 2022 Updates: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड होगा मुकाबला

भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही है.इसके अलावा बारहवीं कक्षा में टॉप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी. छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्‍कूटी दी जाएगी. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रोजगार में दिया जाएगा.

1- समान नागरिक संहिता लागू करेंगे
2- छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त रु 3000
3- 8 लाख नये रोजगार देंगे
4- हर गांव तक सड़क पहुचेगी
5- प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों को विकसित करेंगें, हिमतीर्थ पर्यटक सर्किट शुरू करेंगे
6- सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी को 12% तक सीमित करेंगे
7- 5 नये मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, मोबाइल क्लिनिक वैन करेंगे दोगुनी
8- 900 करोड़ का स्टार्टअप फंड बनाएंगे
9- बलिदानी सैनिकों के आश्रितों की अनुग्रह राशि बढ़ाएंगे
10- वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करेंगे, न्यायिक आयोग से ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच करवाएंगे
11- सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर करेंगे

भाजपा के 11 महिला शक्ति संकल्प…

1- बीपीएल परिवार की बेटियों को शादी पर देंगे रु 51,000
2- स्कूली छात्राओं को देंगे साइकिल, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को देंगे स्कूटी
3- महिलाओं को होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुफ्त ऋण देंगे, स्वयं सहायता समूह की ऋण राशि बढ़ाएंगे, ब्याज दर करेंगे 2%
4- माता और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं को देंगे 25,000 रुपये की राशि
5- देवी अन्नपूर्णा योजना से गरीब महिलाओं के देंगे 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर
6- गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करेंगे
7- 12वीं कक्षा की शीर्ष 5000 रैंक वाली छात्राओं को 2,500 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति देंगे
8- उचित मूल्य की दुकानों मवेशियों के चारे की खरीद और वितरण की आसान प्रणाली स्थापित करेंगे
9- हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को देंगे स्त्री शक्ति कार्ड
10- 12 जिलों में से प्रत्येक में दो बालिका छात्रावासों का निर्माण करेंगे
11- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को देंगे 33% आरक्षण

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BJP Meeting ShimlaHimachal BJP ManifestoHimachal Pradesh Assembly Election 2022himachal pradesh election 2022Himachal Pradesh NewsJP Naddakangra-politicsभाजपाभाजपा घोषणा पत्रसंकल्प पत्र
Comments (0)
Add Comment