गाजी मियां की दरगाह पहुंच नंद गोपाल नंदी,असुविधाओं को लेकर जताई नाराजगी

बहराइच — उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी आज अचानक विश्व प्रसिद्ध सैय्यद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह का दर्शन करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये विपक्षी दलों पर निशाना साधने के साथ ही दरगाह पर जियारत करने के लिये आने वाले जायरीनों की बेहतर व्यवस्था न होने को लेकर नाराजगी जताते हुये जांच कराकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही ।

प्रदेश सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी आज अचानक गाजी मियां की प्रसिद्ध दरगाह पर पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने बसपा व सपा पर जमकर हमला बोलने के साथ दरगाह आने वाले जायरीनों की असुविधा को लेकर नाराजगी जताते हुये । जांच के आदेश दिये हैं । पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये उन्होंने कहा की हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है । जबकि पूर्व की सपा सरकार के समय सपा का झंडा लगी गाड़ियों में गुंडे चलते थे ।

दरगाह मेले में मेलार्थियों को होने वाली असुविधाओं के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए श्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड की सबसे बड़ी प्रापर्टी दरगाह बहराइच है। उन्होंने कहा कि मेलार्थियों को होने वाली असुविधा की जाॅच कराकर दोषियों को सजा दिलाये जाने के साथ-साथ मेलार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दिलाना उनका प्रयास होगा। श्री नन्दी ने कहा कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सिर्फ नहीं है नारा, यह है उद्देश्य हमारा के सिद्धान्त’’ पर चलते हुए वर्तमान सरकार प्रदेश में अच्छी कनेक्टिविटी, बेहतर ट्रांसपोर्ट, सड़कें, अस्पताल, इण्डस्ट्री की स्थापना के लिए कार्य कर रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment