यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, अब इतने IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे मेंं तबादलों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल में 30 IPS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।

इनमें कई अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। पदोन्नति पाने वाले छह अधिकारी रेंज व जिलों में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 78 ASP और 103 डीएसपी का तबादला…

वहीं योगी सरकार ने बाराबंकी, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर पुलिस की कप्तान बदल दिए है। जिलों के एसपी समेत चार IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जल्द कई अन्य आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

शिवहरि मीना : पहले एसपी सुलतानपुर : एसपी प्रतापगढ़।
यमुना प्रसाद : पहले एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ : एसपी बाराबंकी।
डॉ.अरविंद चतुर्वेदी : एसपी बाराबंकी : एसपी सुलतानपुर।
अनुराग आर्य : एसपी प्रतापगढ़ : एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, बरेली।

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

#stateFour IPS officers transferredIPS transfer listIPS Transferslucknow-city-common-man-issuesnewstransfer listUP CommonmanIssueUP governmentYogi government
Comments (0)
Add Comment