पांच करोड़ की स्मैक के साथ चार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

थाना दरगाह , स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने दरगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास से चार शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से पांच करोड़ कीमत के मादक पदार्थ व साथ ही पांच लाख पच्चीस हजार की नगदी बरामद की है । इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें-मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

दरगाह थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा को मंगलवार की भोर में जानकारी मिली कि बाराबंकी से स्मैक खेंप लेकर आए तस्कर जिले के तस्करों को कही डिलीवरी देने वाले है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल अफसरों को जानकारी देने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने दरगाह रेलवे क्रॉसिंग पर दबिश देकर दो बाइक के पास खड़े चार युवकों को धर दबोचा।

तलाशी में इन चारों के पास से 5 सौ ग्राम स्मैक 5.25 लाख की नगदी, 5 मोबाइल मिले पकड़े गए तस्करों की पहचान बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाने के चौखड़ी निवासी मोहम्मद जुनैद, रामपुर निवासी शहादत अली, मोतीपुर थाने व कस्बे के निवासी नौशाद, नानपारा कोतवाली के भगरहन टोला निवासी शाहिद अली के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

5 crorearrestedpoliceservilancesmack of five croressmugglersswat team
Comments (0)
Add Comment