बाहुबली नेता की पत्नी व पूर्व MLC ने दिया 51 लाख रुपये का चंदा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार सहयोग आ रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को काशी में राम मंदिर निर्माण के लिए बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी व पूर्व एमएलसी (MLC) अन्नपूर्णा सिंह (Annapurna Singh) ने 51 लाख रुपये की चेक सौंपा.

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक, कई सैनिकों के मारे जाने की खबर

बता दें कि अन्नपूर्णा सिंह (Annapurna Singh) पूर्वांचल के बाहुबली नेता बृजेश सिंह की पत्नी हैं. विश्व हिंदू परिषद काशी महानगर मठ मंदिर प्रमुख श्रीमान शशि भूषण के नेतृत्व में आज माधव सेवा प्रकल्प लोहता में आयोजित श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम में पूज्य संत महंत अवध किशोर दास उपस्थित रहे.

अन्नपूर्णा सिंह ने महंत को सौपा 51 लाख का चेक

इस कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने महंत अवध किशोर दास जी (राम जानकी मंदिर लहरतारा) को 51 लाख की धनराशि का चेक समर्पित किया.

इससे पहले अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक अयोध्या जनपद व उसके आसपास के जनपद समर्पण निधि प्राप्त करने का अभियान चलाएंगे. राय ने बताया कि इसी समर्पण निधि से राम मंदिर का निर्माण होगा.

10,100 रुपए व 1000 रुपए का कूपन

चंपत राय ने बताया कि इसके लिए 10,100 रुपए व 1000 रुपए का कूपन बनाया गया है इससे ऊपर जो भी राशि मिलेगी उसकी रसीद दी जाएगी. भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की 46 हजार से ज्यादा शाखाओं में लगातार राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत एकत्रित धन को जमा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ayodhya NewsAyodhya Ram TemplebjpFormer MLC Annapurna Singh donated Rs 51 lakhRam Temple Constructionup news in hindivaranasi newsVHP
Comments (0)
Add Comment