एक और महिला सिपाही ने की थाने में आत्महत्या,ये है हैरान करने वाली वजह

महिला आरक्षी अनीता सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है और 2016 बैच की सिपाही थी...

अम्बेडकरनगर — उत्तर प्रदेश में महिला सिपाहियों का थाने अंदर आत्महत्या का सिलसिला थम नहीं रहा है।ताजा मामला अम्बेडकरनगर जिले से सामने आया है यहां एक महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली।वही थाने में आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है प्यार में धोखा खाने के बाद महिला ने यह कदम उठाया है और अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या की है। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मामला जनपद के जैत पुर थाना का है।बताया जा रहा है कि इस थाने पर तैनात महिला आरक्षी अनीता सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है और 2016 बैच की सिपाही है जिसने आज शाम थाने के अंदर अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर एसपी ने पहुँच कर मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक अनीता सरोज का अपने ही एक बैच मेट से प्रेम प्रसंग चल रहा था।वह भी कुछ दिन अनीता के साथ ही नौकरी भी किया था इसी दौरान दोनों में प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक जा पहुँची।लेकिन इसी बीच उसका ट्रांसफर गैर जनपद हो गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर अनीता ने अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली।वहीं एसपी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि कांस्टेबल अनीता सरोज जैत पुर थाना में तैनात थी जिसने आज आत्महत्या कर ली इसका अपने एक साथी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो इस समय बनारस में तैनात है,विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यें भी पढ़े…

बैरक में महिला आरक्षी ने पंखे से लटककर दी जान

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

ambedkarnagarFemale soldier suicidenews
Comments (0)
Add Comment