हाईवे पर वाहनों से कर रहे थे जबरन वसूली, तीन गिरफ्तार

बहराइच — नेशनल हाईर्वे पर माल वाहन वाहनों को रोक कर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है। गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा एक मवेशी लदे पिकअप वाहन को रोक कर पुलिस अधिकारी बताते हुए 50 हजार रुपये की रकम मांगी गई थी। वाहन मालिक ने अपने बहनोई व अन्य लोगों को बुलाकर इन सभी को दबोच लिया। पुलिस ने वाहन मालिक की तहरीर पर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नवाबंगज थाना अंतर्गत मिजापुर तिलक गांव निवासी मंसूर अली पुत्र राहत अली अपने बेटे अब्दुल मन्नान व सद्दाम के साथ पिकअप गाड़ी यूपी 40 टी 7960 से परवानीगौढ़ी पशु बाजार से दो भैंस खरीदकर अपने घर जा रहा था। तभी नानपारा-रुपईडीहा हाईवे पर हांड़ा बसेहरी गांव के निकट तीन व्यक्तियों ने वाहन को रोक लिया। सभी अपने को पुलिस अधिकारी बताते हुए पूछताछ करने लगे। मारने पीटने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। सभी को पैसे नहीं देने पर थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देने की धमकी दी गई।

सभी ने पैसे देने में असमर्थतता जतायी। जिस पर अब्दुल मन्नान व सद्दाम की सभी ने पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच पंडितपुरवा गांव निवासी अनीस को सद्दाम ने फोन कर घटना की सूचना दी। जिस पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान तीनों व्यक्तियों को सभी ने बातों में उलझाए रखा। पैसा लाने की बात कहने पर सभी कुछ देर के लिए मान गए थे।

सूचना पाकर कोतवाली नानपारा के अपराध निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां मंसूर अली ने सभी को रोक रखा था। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नानपारा के मसूदनगर बस्थनवा निवासी अमित वर्मा, चरसंडामाफी निवासी समीर और लक्ष्मनपुरवा निवासी गुड्डू अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। सभी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment