10 KM साइकिल चलाकर ऊर्जा मंत्री ने किया उपकेंद्र का औचक निरीक्षण

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी के वृंदावन सेक्टर-5 स्थित उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया. खास बात ये रही कि ऊर्जा मंत्री खुद करीब 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर घर से सीधे उपकेंद्र पहुंचे थे. मंत्री ने ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें..सिलबट्टे बेचने वाली महिला बनी सब-इंस्पेक्टर ? IPS ने शेयर की कहानी…

इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर ऐलान भी किया कि वह रोज लखनऊ आवास से शक्ति भवन कार्यालय अब नियमित रूप से साइकिल पर ही जाएंगे.

उपभोक्ता को न हो समस्या

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को खुद से अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा. उपभोक्ता को समस्या न हो, उसे समय पर सही बिल मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए. अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से संवाद व उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्था सुधार के प्रयास किये जाएं.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा दें

ऊर्जा मंत्री ने प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि डिस्कॉम में डीजल गाड़ियों को हटाकर प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा दें. कम से कम महानगरों में इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे ऊर्जा विभाग पर्यावरण के अनुकूल वातावरण निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके. ऐसे प्रयासों से आम लोग भी पर्यावरण के प्रति सजग हो सकेंगे.

श्रीकांत शर्मा कहा कि केवल सरकार ही नहीं आम लोगों को भी इस अभियान में जुड़ने कहा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

bjp leaderEnergy Minister Shrikant Sharmalucknowlucknow newsSub-stationSurprise inspection of Energy MinisterUP governmentYogi Government Ministerउपकेंद्र का औचक निरीक्षणऊर्जा मंत्रीऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्माभाजपा नेतायूपी सरकारयोगी सरकार के मंत्रीलखनऊलखनऊ न्यूजसाइकिल से औचक निरीक्षण
Comments (0)
Add Comment