अयोध्या फैसलाः 500 साल के विवाद का अंत, अयोध्या में खुशी की लहर

अयोध्या–अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है। यानी विवादित जमीन राम मंदिर के लिए दे दी गई है।

मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है। यानी सुन्नी वफ्फ बोर्ड को कोर्ट ने अयोध्या में ही अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया है। मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार से तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से दिया है। बता दें ये मामला 500 साल पुराना है। जिस पर फैसला आने के बाद अयोध्या में खुशी का माहौल है और लोग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।

end of 500 years dispute
Comments (0)
Add Comment