खाकी फिर हुई शर्मसार, पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत

प्रतापगढ़ पुलिस अपने कारनामो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है

प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर खाकी का बदनुमा चेहरा सामने आया है। जैसा कि प्रतापगढ़ पुलिस अपने कारनामो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है, अपराधों को कमतर दिखाने की कोशिशों में लगी रहती है। इतना ही नही बड़े अपराधियों और माफियाओं पर हांथ डालने में डरने वाली पुलिस निरीह लोगो पर कहर बरपाती है।

रविवार को इसका एक और दिल दहलाने वाला कारनामा उजागर हुआ है। लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में सांगीपुर पुलिस ने वृद्ध पर जमकर ढाया वहीं हालत बिगड़ने पर दरवाजे पर छोड़कर भाग गए।

ये भी पढ़ें…IPL 2020: अंपायर की एक गलती और हार गया पंजाब ! भड़के वीरू ने जमकर लगाई क्लास…

पुलिस की पिटाई से हुई मौत…

परिजनों का आरोप है कि रात एक बजे गांव में लगभग दर्जनभर पुलिस पहुंची तो आहट मिलते ही लोग सहम गए। इसी दौरान बृद्ध मकबूल भी धीरे से खिसक लिया जिसे देख पुलिस दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर डाली। जब मकबूल दर्द से तड़पने और चीखने लगा उसके घर के सामने छोड़कर भाग निकली। पानी मांगने के बाद मकबूल ने दम तोड़ दिया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई आनन फानन मौके पर पहुच गए और डैमेज कंट्रोल में जुट गए पुलिस के मौजूद रहते गांव में इस बाबत परिजन बोलने से डरते रहे लेकिन बाद में खुलकर आरोप भी लगाए और उच्चाधिकारियों को इस बाबत शिकायती पत्र भी दिया।

अपने बयान से कतराती रही पुलिस

सुबह से पुलिस बयान देने से कतराती रही और पीएम रिपोर्ट आने की बात करती रही, लेकिन पीएम के बाद अस्पताल में मौजूद प्रभारी एसपी ने बताया कि परिजनों ने ज्ञापन दिया है। इस पर जांच की जाएगी और पीड़ितों मांग के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

crimeMurder of an Old manNews in HindipolicepratapgarhPratapgarh Policeup newsuttar pradeshUttar Pradesh newsप्रतापगढ़प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन
Comments (0)
Add Comment