भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे हिरणों का कुत्तों ने कर डाला ये हश्र…

एक की मौत

बहराइच– दुहेलवा गांव में बुधवार को हिरन पानी की तलाश में आ गए। हिरन के पहुंचते ही कुत्तों ने घेर लिया। सभी ने हिरनों को नोंचकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी, लेकिन सूचना के तीन घंटे तक वनकर्मी नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें-यूपी पहुंचा टिड्डी दल, CM योगी ने नियंत्रण के लिए बनाई ये रणनीति

इस पर सभी घायल हिरनों को लेकर पशु अस्पताल पहुंचे। यहां पर एक हिरन ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुहेलवा में बुधवार सुबह पानी की तलाश में दो हिरन आ गए। कुत्तों ने हिरनों को घेरकर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण जब सुबह पांच बजे उठे तो देखा कि हिरन पर कुत्ते हमले कर रहे हैं।

इस पर ग्रामीणों ने कुत्तों से हिरनों को छुड़ाने के बाद उन्हें पंचायत भवन लाकर बांध दिया। इसके बाद सभी ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन सूचना देने के तीन घंटे तक कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर ग्रामीण घायल हिरनों को ठेलिया पर लादकर पशु चिकित्सालय पयागपुर ले गए। यहां पर एक हिरन ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे को पयागपुर रेंज कार्यालय में बांधकर इलाज करवाया जा रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

deerdogsvillageपयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुहेलवापशु अस्पताल
Comments (0)
Add Comment