राजधानी लखनऊ में DM ने 1690 लोगों को उपलब्ध कराई दवाएं

लखनऊ–DM श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के माध्यम से आज कुल 1690 लोगो को दवाएं उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें-Lockdown: लखनऊ में आज से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश

DM ने बताया सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 45 दुकानों पर छापेमारी की गई। DM ने छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई।

यह भी पढ़ें-सावधान! अगर करते रहे यही काम तो लॉकडाउन में बंद हो जाएगा आपका Internet

DM ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, फल और सब्जियों की कोई कमी न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर जैसे बिगबाज़ार, इजी डे, स्पेंसर आदि के माध्यम से कुल 14127 लोगो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। सर्विस प्रोवाइडर वार सूची निम्नवत है :-

1) इज़ी डे 1008 डिलीवरी
2) बिगबाज़ार 1106 डिलीवरी
3) स्पेंसर 1097 डिलीवरी
4) फैमली बाजार 1037 डिलीवरी
5) स्मार्ट बनिये 385 डिलीवरी
6) विशाल मेगामार्ट 350 डिलीवरी
7) मेट्रो होलसेल 115 डिलीवरी
8) बेस्ट प्राइस 95 डिलीवरी
9) सवेगी 1500 डिलीवरी
10) जोमैटो 875 डिलीवरी
11) अमेजन 505 डिलीवरी
12) राउंड ओ क्लॉक 450 डिलीवरी
13) ग्रोफर इंडिया 1217 डिलीवरी
14) बिग बास्केट 1018 डिलीवरी
15) फ्लिपकार्ट 329 डिलीवरी
16) शाप किराना (ई कामर्स) 923 डिलीवरी
17) फैमली बाजार -12 :- 145 डिलीवरी
18) फैमली बाजार -7 :- 124 डिलीवरी
19) ऑनलाइन काका 316 डिलीवरी
20) ITC 436 डिलीवरी
21) हिंदुस्तान यूनिलीवर 138 डिलीवरी
22) हर्षिता इंटरप्राइजेज 160 डिलीवरी
23) अपना बाजार 125 डिलीवरी
24) मयूर एजेंसी 450 डिलीवरी
25) लखनऊ ट्रेडिंग 125 डिलीवरी
26) अडानी विमलर 100 डिलीवरी

Comments (0)
Add Comment