अब राजधानी में एक ही जगह पर बैठ कर ऐसे रखी जाएगी पूरे जनपद पर नजर !

जाम से बेहाल शहर को देख एसएसपी ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार.

लखनऊ–यातायात व्यवस्था का एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने कंट्रोल रूम पहुंचकर जायजा लिया।

एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा दृष्टि कंट्रोल रूम में लगे टी0वी0 स्क्रीन से जनपद लखनऊ की यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए मुंशी पुलिया, चंदन नगर व थाना नाका चौराहे पर लगे जाम को देखकर संबंधित थाना प्रभारी को हिदायत देते हुए फटकार लगाई व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप के चलाने हेतु कड़े निर्देश दिए गये।

एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा दृष्टि कंट्रोल रूम से जनपद लखनऊ की यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए जनपद लखनऊ के प्रमुख स्थानों व मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो पाया गया कि जनपद के प्रमुख स्थानों व मुख्य चौराहों पर लगे 210 सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे है व 28 सीसीटीवी कैमरे खराब है।11 सीसीटीवी कैमरे स्टोर में खराब पड़े है व 18 सीसीटीवी कैमरे मेट्रो के कारण खराब है तथा 03 सीसीटीवी कैमरे नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया के कारण खराब पड़े है, जिन्हें जल्द से जल्द सही कराकर सुचारू रूप से कार्य करने के लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये।

साथ ही एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा सभी सब-कन्ट्रोल रूमों को एक ही छत के नीचे पुलिस-लाइन में स्थानान्तरित किया गया है, जिससे एक ही जगह से पूरे लखनऊ पर नज़र रखी जा सके।

district will be monitored
Comments (0)
Add Comment