शादी से 15 दिन पहले सब-इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या

दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर रितुराज ने आज सुबह खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत गई।

पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक सब-इंस्पेक्टर ने सोमवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.

26 साल के सब-इंस्पेक्टर रितुराज की मौके पर ही मौत हो गई. रितुराज की 17 नवंबर को शादी होनी थी. लेकिन, उससे पहले ही रितुराज आत्हत्या कर ली.

ये भी पढ़ें..सिपाही ने नाबालिक किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

खुदकुशी के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की बताई जा रही है.सब-इंस्पेक्टर रितुराज पश्चिम विहार थाने में तैनात बताया जा रहा है. रितुराज के खुदकुशी करने की जानकारी उसके भाई ने पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है.

अब तब 37 पुलिसकर्मी कर चुके खुदकुशी

वहीं एनसीआरबी के मुताबिक, खुदकुशी का राष्ट्रीय औसत प्रति एक लाख पर 13 है. इस मामले में दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ चुकी है. आरटीआई आवेदन पर मिले जवाब के अनुसार, 1 जनवरी 2017 से लेकर जून 2020 तक दिल्ली पुलिस के 37 सिपाही और सब इंस्पेक्टर से लेकर इंस्पेक्टर तक खुदकुशी कर चुके हैं. खुदकुशी करने वालों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

committed suicidedelhi policemarriageNCRBRTIshotSUB Inspectorआरटीआईएनसीआरबीदिल्ली पुलिसपुलिसकर्मी ने की आत्महत्याशादीसब इंस्पेक्टरसब-इंस्पेटकर ने की खुदकुशी
Comments (0)
Add Comment