Corona का खौफ: दिल्ली मेट्रो ने दी सलाह, एक सीट छोड़कर बैठें यात्री

अब तक 207 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं

नई दिल्ली: देश भर में Corona के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 207 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की Corona घोषणा के बाद दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो ने कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। साथ ही सीट छोड़कर बैठने की सलाह दी गई है। उसी का नतीजा है कि शुक्रवार सुबह से ही मेट्रो में कम भीड़ देखी जा रहा है।

पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी अडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ जरूरी होने पर ही करें। इसके साथ ही मेट्रो में सफर करते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने को कहा गया है। इसके अलावा मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की अपील भी की गई है।

Corona
Comments (0)
Add Comment