कोरोना इफेक्टः अखिलेश ने सीएम योगी की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

अखिलेश ने योगी सरकार से खाद्यान्न की मात्रा का खुलासा करने को भी कहा

लखनऊः देश में इन दिनों कोरोना की वजह से हालात बहुत ही ज्यादा नाज़ुक बने हुए हैं. ऐसे यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में खाद्य पदार्थों और दवाओं के वितरण में सीएम योगी की मदद करने की पेशकश की है।

दरअसल अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने अपने एक बयान में कहा कि, “अगर राज्य सरकार राजनीतिक बातों से ऊपर उठने के लिए तैयार है, तो हमारे समाजवादी कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में साइकिल चलाकर जाएंगे और आवश्यक वस्तुओं का वितरण करेंगे।”

ये भी पढ़ें..संकटकाल में इस पार्टी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, की दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग

सपा नेता ने राज्य सरकार से उन परेशान किसानों की मदद करने के लिए कहा जो श्रमिकों की कमी के कारण फसल कटाई शुरू करने में असमर्थ हैं। पुलिस किसानों, श्रमिकों को खेतों में का नहीं करने दे रही है और फसल कटाई में देरी से रबी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, “किसान लॉकडाउन में अपनी फसल बेचने को लेकर भी चिंतित हैं। उन्हें इस स्थिति में बिचौलियों को कम दामों में फसल बेचनी होगी। सरकार को इस मामले में दखल देकर इसका हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।”

सपा मिडडे मील के वितरण में भी करेगी मदद 

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी बच्चों के घरों में मध्याह्न भोजन (मिडडे मील) के वितरण में भी मदद करेगी ताकि उन्हें लॉकडाउन के समय में पौष्टिक भोजन मिले। अखिलेश ने राज्य सरकार से वर्तमान में उसके पास मौजूद खाद्यान्न की मात्रा का खुलासा करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार को आटा मिलों को भी काम शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए ताकि आटे की कमी से निपटा जा सके। आपूर्ति आसानी से होने से स्वत: ही जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लग जाएगा।”

ये भी पढ़ें..CM योगी ने शाहरुख खान की निकाली हेकड़ी, कहा ठान लिया तो…

Akhilesh Yadavcm yogiCorona
Comments (0)
Add Comment