बेकाबू हुआ कोरोनाः राजधानी में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से बेकाबू हुए हालात को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। बता दें कि इसके तहत शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह से बंद रहेगी। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारी घर से काम करेंगे।

ये भी पढ़ें..भाई ने बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिफ्तार

बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी: उन्होंने कहा कि इस दौरान प्राइवेट ऑफिस 50% कर्मचारियों की क्षमता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को 4099 कोरोना केस मिले थे और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46% हो गई।

जरूरी काम हो तो ही निकले घर से बाहर

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि दिल्ली में कोरोना के मामले और ना बढ़े। ऐसे में लोगों से अपील है कि वीकेंड कर्फ्यू के दिन बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 8-10 दिनों में लगभग 11,000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें से लगभग 350 मरीज अस्पताल में हैं। केवल 124 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है और 7 वेंटिलेटर पर हैं।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ने पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को देशभर में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के जिसमें 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

delhi omicron cases todaydelhi omicron newslnjp omicron study result in hindiomicron indiaomicron latest updates in hindiomicron news in hindiअरविंद केजरीवालओमीक्रोन
Comments (0)
Add Comment