कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, जमकर चले जूते-चप्पल

लखीमपुर खीरी–कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। पार्टी के दो गुटों के नेताओं के बीच मारपीट, हाथापाई भी हुई और एक दूसरे के लिए अपशब्दों की बौछार की गई।

यह सब कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुमुद गंगवार के सामने होता रहा और प्रदेश सचिव बेबस बने अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। दरअसल मंगलवार को कांग्रेस के जिला कमेटी के पदों पर चयन होना था। इसके लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कांग्रेस दफ्तर बुलाया गए थे।

इसके बाद निवर्तमान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र बहादुर सिंह दोपहर 1:30 बजे प्रेस वार्ता का टाइम तय किया और पत्रकारों को फोन किया। उसके बाद कांग्रेस के दूसरे गुट ने पत्रकारों को फोन कर इस वार्ता के समय बदलने की जानकारी दी।

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को दोबारा फोन करके बुलाया और भरी प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व सांसद जफर अली नकवी पर काग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष के मुंह से इतना निकलना ही था कि पूर्व सांसद नकवी के बेटे सैफ अली नकवी और मोहनीश नकवी जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों गुट आमने सामने आ गए और जमकर हंगामा होने लगा। एक दूसरे पर गालियों की बौछार की गई और पैरों में हाथ में आने लगे। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस और दोनों में समझौता कराने की कोशिश जारी है।

congress press conference
Comments (0)
Add Comment