CBSE 10th Result 2020: परिणाम निकलते ही चहके छात्र, अध्यापकों ने किया बड़ा ऐलान

फतेहपुर की हिमांशी वर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित करके चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का नाम किया रोशन ।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम निकलते ही बच्चों व उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । वहीं आज फतेहपुर जिले के शहर स्थित चित्रांश नगर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा हिमांशी वर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल का नाम रोशन किया ।

यह भी पढ़ें-CBI जांच और धरपकड़ के दौरान गायब हो गए थे यादव सिंह के बेटे, हुए बर्ख़ास्त

इसी के साथ अनन्या शुक्ला ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में यजु श्रीवास्तव ने 95.2 प्रतिसत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है । इसी तरह विद्यालय के 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया । परीक्षा परिणाम निकलने के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधतंत्र द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया साथ ही मुहँ मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

वहीं स्कूल की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों ने अपनी मेहनत से अच्छा अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है और स्कूल प्रबंधतंत्र उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है साथ ही बच्चों की आगे पढ़ाई के लिए जो भी सुविधा बच्चे स्कूल से चाहेंगे वह उनको मुहैया कराया जाएगा ।

वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शसुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर मिस प्राची श्रीवास्तव के साथ स्कूल के प्रधानाचार्या एवं वरिष्ठ अध्यापकगण मौजूद रहे ।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Big announcementCBSE 10th Result 2020distributed sweetsresultstudentsteachersअनन्या शुक्ला ने 96.4 प्रतिशत अंकफतेहपुर जिले के शहर स्थित चित्रांश नगर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूलबच्चों की आगे पढ़ाईमेधावी छात्रा हिमांशी वर्मा ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जितयजु श्रीवास्तव ने 95.2 प्रतिसत अंकस्कूल प्रबंधतंत्र
Comments (0)
Add Comment