लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को हाईटेक बनाने का अभियान शुरू

लखनऊ–लखनऊ कमिश्नरेट के कैसरबाग सर्किल में डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में पॉलीगान ब्रीफिंग की गई।डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लगातार पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें-जमीनी विवाद में प्रधान ने पूर्व प्रधान को मारी गोली, हालत गंभीर

उनके काम करने का तरीका सबसे अलग है वह पुलिस को एक टीम भावना के रूप में काम करने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे पुलिस व्यवस्था में जबरदस्त सुधार भी देखने को मिलता है।कैसरबाग सर्किल में 12 पॉलीगान है।

सभी 12 पॉलीगोन में नियुक्त पुलिसकर्मी व ऑफिसर्स को डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा ब्रीफ किया गया। सभी पुलिसकर्मी व ऑफिसर को अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व के प्रति आगाह करते हुए काम के प्रति जिम्मेदार व सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें-अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…

पॉलीगान में नियुक्त सभी पुलिसकर्मी जीपीएस सिस्टम व अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे। जो होने वाली किसी भी घटना के बाद रिस्पॉन्ड करेंगे और इन्हीं सब हाईटेक व्यवस्थाएं पॉलीगान पुलिसिंग को मजबूती प्रदान करेंगी।

इन्हीं सब बातों को लेकर डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कैसरबाग सर्किल के तीन थाने अमीनाबाद, नाका और कैसरबाग के सभी पॉलीगान पुलिसकर्मियों और ऑफिसर को ब्रीफ किया।

ब्रीफिंग के समय अमीनाबाद एसएचओ सुनील कुमार दुबे नाका एसएचओ सुजीत कुमार दुबे कैसरबाग थाने से एसएसआई आरके सिंह और कैसरबाग एसीपी आईपी सिंह भी मौजूद रहे।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी बेहतरीन आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है क्योंकि लगातार यह अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहते हैं और उनके मातहतों को भी इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

12 पॉलीगोनbriefCommissioneratehigh-techpoliceअमीनाबादएसएचओ सुजीत कुमार दुबेएसएचओ सुनील कुमार दुबेकैसरबाग थानेडीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठीनाका
Comments (0)
Add Comment