जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी BSP, मायावती के इस फैसले में छुपा है बड़ा प्लान…

ओवैसी के साथ चुनाव लड़ने की खबरों को मायावती ने किया खंडन

बसपा सुप्रीमो मायावती एकल चलो की रह पर है। इस बीच मायावती ने यूपी में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ने का भी बड़ा फैसला किया है। इससे पहले 2022 में दो राज्यों यूपी-उत्ताखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों बहुजन समाज पार्टी (BSP) को अकेले लड़ने का ऐलान किया था। मायावती ने साफ किया है कि दोनों राज्यों में बसपा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें…कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े डकैती, परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली…

मायावती ने पार्टी के लोगों को दिए निर्देश

BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- BSP ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।

मायावती का नया प्लान…

मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां BSP की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही BSP में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने सर्वजन को बचाना है, BSP के सत्ता में लाना है, का नारा भी दिया।

सतीश मिश्र बना गए मीडिया को-ऑर्डिनेटर

मीडिया में इस तरह की भ्रामक खबरें न आएं, इसके लिए मायावती ने महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को बसपा मीडिया सेल का राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। मायावती ने ट्वीट कर मीडिया से अपील की कि BSP और बसपा अध्यक्ष के बारे में कोई भी सूचना जारी करने से पहले सतीश मिश्र से सही जानकारी जरूर हासिल कर ली जाए।

ओवैसी के साथ गठबंधन का किया खंडन

दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि यूपी में बसपा ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इन खबरों का मायावती ने खुद खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर यूपी में चुनाव लड़ने की बात पूरी तरह गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। हालांकि पंजाब में गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा का पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

assembly chunav upmayawati in up assembly electionmayawati in up chunavmayawati newsup assembly chunavup assembly election 2022up newsUP Politicsऔवैसीबसपायूपी न्यूजयूपी विधानसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment