शादी के मंडप में दूल्हे को छोड़कर भागी दुल्हन ! जब लौटी तो बदल चुकी थी ‘जिंदगी’, जाने पूरा मामला…

सरकारी नौकरी की चाहत में लोग क्या कुछ नहीं करते, दिन-रात मेहनत से पढ़ाई से लेकर परीक्षा और इंटरव्यू के लिए दर-दर की भटकते रहते हैं। आखिरकार जब नौकरी मिलने की उम्मीद जगती है, तब वे हर जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं।

ये भी पढ़ें..बीच सफर फ्लाइट में यात्रियों को सेक्स ऑफर करती है एयर होस्टेस, जानें क्यों…

शादी के मंडप में दूल्हे को छोड़कर गई दुल्हन

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला यूपी के गोंडा जिले में। जहां एक दुल्हन  शादी के मंडप में दूल्हे को छोड़कर नौकरी की काउंसलिंग के लिए निकल पड़ी। संयोग से दुल्हन को यह नौकरी मिल गई, इसके बाद वह वापस लौटी तो उसकी जिंदगी बदल चुकी थी वह अब सरकारी टीचर बन चुकी थी। जानकारी होते ही घरवालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इसके बाद शादी की बाकी रस्में कराई गई और दुल्हन की विदाई हो सकी।

मेहंदी रचे हाथों फॉर्म फिल करने पहुंची दुल्हन

दरअसल गोंडा के रामनगर में बाराबंकी की रहने वाली प्रज्ञा तिवारी मेहंदी रचे हाथों से अपने डॉक्यूमेंटस को संभालते और फॉर्म फिल करते हुए दिखीं। प्रज्ञा ने शादी के सात फेरे ले लिए थे, इसके बाद सुबह 5 बजे जैसे ही दूल्‍हे ने उसकी मांग में सिंदूर भरा, वैसे ही वह मंडप छोड़कर गोंडा बीएसए ऑफिस के लिए निकल पड़ी।

यहांं प्रज्ञा की काउंसलिंग होनी थी, चूंकि काउंसलिंग की शेड्यूल डेट और टाइम फिक्स था, लिहाजा फेरों के बाद ही प्रज्ञा को कई रस्में छोड़कर काउंसलिंग के लिए जाना पड़ा, काउंसलिंग के बाद प्रज्ञा वापस आई तब जाकर विदाई हो सकी।

वापस लौटी तो सरकार टीचर बन चुकी थी दुल्हन

काउंसलिंग के बाद प्रज्ञा वापस लौटी तो उसके चेहरे पर दोहरी खुशी साफ दिख रही थी। वह अब सरकारी टीचर बन चकी थी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति ने भी प्रज्ञा को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी बात है कि कल शादी हुई और आज नौकरी लग गई।

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Bridecounselinggondain laws housemarriageuttar pradesh
Comments (0)
Add Comment