किसानों और बेरोजगारों के हितों की भाजपा ने की अनदेखी-अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज औरैया के अजीतमल के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की I इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि महंगाई इतनी बड़ गई है कि डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है।

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

बीजेपी सरकार ने जनता का इतना नुकसान किया है कि इतना कोई नुकसान नहीं कर सकता। महंगाई प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । कहीं ना कहीं बढ़ती महंगाई की बजह से नौजवानों को नौकरी व रोजगार नहीं मिल पा रहा है। यही नौजवान भाजपा से जानना चाहते हैं कि जो वादे किए थे हमारे हाथ में रोजगार नौकरी क्यों नहीं है । वैश्विक महामारी के कारण कारोबार ठप हो गया है इतना नुकसान कभी तो हुआ ही नही। किसान खेतों में मेहनत करते हैं इसलिए अर्थव्यवस्था थोड़ी बहुत बच गई ।

किसान बिल किसानों की जमीन छीनने वाला

किसान बिल किसानों की जमीन छीनने के लिए बनाए गए हैं। यह कानून लागू हो गया तो किसानों की जमीन छीन जाएगी ।किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले बताएं धान सरसों कितने का बिका सरकार हर मुद्दे पर फेल है।

कानून व्यवस्था खराब है पुलिस के माध्यम से भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ । एक बिजली का कारखाना नहीं बनाया गया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने विकास के साथ-साथ लैपटॉप बांटे। यह मुख्यमंत्री ने इसलिए लैपटॉप नहीं बाटे क्योंकि वह चलाना नहीं जानते।वैश्विक महामारी में सब का वेतन काट दिया गया।

उद्घाटन का उद्घाटन  कर रही सरकार

अखिलेश ने कहा किसान मजदूर नौजवान महिलाएं सब सरकार हटाने को तैयार है। सपा भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खोलने देगी। जनता इतनी नाराज हैं 4 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार का ग्राफ सिर्फगिरते हुए ही देखा है। कहा कि 5 बजट पूरे हो गए । लेकिन संकल्प पत्र नहीं पलटा गया भाजपा को बताना चाहिए कि हमने संकल्प पर इतना कार्य किया। और इतना छूट गया अभी तक सरकार उद्घाटन का उद्घाटन शिलान्यास का शिलान्यास कर रही है।

उन्होंने कहा सभी का नाम बदल रही है अगर आप लखनऊ गए तो आपका नाम ही बदल देगी ।भाजपा के लोग नकली हैं नेताजी उस जमाने से पूजा पाठ करते हैं दंगल जाते थे तो हनुमान जी को आशीर्वाद लेते थे आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करेगी चाचा के सवाल पर कहा कि उनका भी दल छोटा है उनसे भी गठबंधन करेंग।

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Akhilesh YadavBharatiya Janata PartybjpBJP governmentcm yogilatest newsSamajwadi PartyUP Latest Newsup newsअखिलेश यादवताजा खबरेंभाजपाभाजपा सरकारभारतीय जनता पार्टीयूपी न्यूजयूपी लेटेस्ट न्यूजसमाजवादी पार्टीसीएम योगी
Comments (0)
Add Comment