शर्मानाक! सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर को पुलिस ने लात मारकर निकाला, जानें पूरा मामला

क्रिकेट का शायद ही ऐसा कोई फैन होगा, जो क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार के बारे में नहीं जानता होगा। लेकिन सचिन के सबसे बड़े फैन के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जो हुआ, उसने बिहार पुलिस की छवि को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। दरअसल गुरुवार को सुधीर कुमार यह सुनकर थाने गए कि उनके चचेरे भाई किशन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस थाने में एक ड्यूटी अधिकारी द्वारा उनके साथ दुर्व्यहार किया गया है।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका बन रहा दूसरा दुबई, मदद के बहाने चीन तैयार कर रहा अपना ‘किला’

पुलिस ने अपमानजनक शब्द भी कहें…

सुधीर कुमार ने शुक्रवार को कहा, “जब हमें पता चला कि पुलिस ने मेरे भाई को हिरासत में ले लिया है, तो मैं मामले के बारे में पूछताछ करने के लिए वहां पहुंचा। जब मैं अपने भाई से बात कर रहा था, तब एक पुलिस अधिकारी आकर मेरे साथ दुर्व्यहार करने लगा और मुझे थाने से जाने के लिए कहा। इसके बाद भी उन्होंने मेरे और मेरे भाई के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।”

सुधीर ने बताया कि जब उन्हें अपने चचेरे भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी, तब सामने हाजत में बंद अपने भाई से बात करने लगे, इतने में थाने में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी आए और गाली देते हुए उसपर पैर से मारते हुए थाने से भगा दिया। सुधीर थाने के बाहर आए। इतने में उन्हें जानने वाले जमा हो गए।

घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्र के एसडीपीओ राम नरेश पासवान को दी, जिन्होंने उन्हें मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया। सुधीर कुमार ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर थाने में उन्हें करीब दो साल पहले इसी थाने के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने आगे कहा, “उस समय, उन्होंने मेरे साथ एक सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार किया। यह बेहद निराशाजनक था कि उसी पुलिस थाने में न केवल मुझे अपमानित किया गया, मेरे साथ मारपीट भी की गई। यह आम आदमी के प्रति पुलिस के खराब दृष्टिकोण को दर्शाता है।”

ये था पूरा मामला

दरअसल जमीन बेचने के एक मामले में सुधार कुमार के भाई कृष्ण कुमार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि वह दो व्यक्तियों के बीच एक विवादित भूमि सौदे का गवाह था। इस मामले में मुजफ्फरपुर रेंज के आईजीपी पंकज सिन्हा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के एसएसपी बार-बार कोशिशों के बावजूद जवाब देने के लिए नहीं पहुंच सके, उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। गौरतबल है कि सचिन फैन सुधीर के साथ मुजफ्फरपुर के नगर थाने में हुआ दुर्व्यवहार माफी मांगने के बाद खत्म हो गया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर आम लोगों के प्रति पुलिसिया कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी।

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BiharBihar News in Hindibihar-newscrimeLatest Bihar News in Hindipolicesachin fan sudhir beaten upsachin fan sudhir kumarsudhir kumarsudhir kumar sachin fansudhir kumar sachin tendulkartown thana muzaffarpur bihar
Comments (0)
Add Comment