अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानें क्या है मामला

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल की एक जिला न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है।

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल की एक जिला न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया है। वहीं कोर्ट ने अमीषा पटेल को 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है। अभनेत्री के खिलाफ  यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने चेक बाउंस करने का आरोप लगाया है।

अभिनेत्री पर चेक बाउंस करने का आरोप:

अभिनेत्री अमीषा पटेल पर यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 32।25 लाख रुपये के चेक बाउंस करने का आरोप लगाया है। दरअसल, कंपनी का कहना है कि अभिनेत्री ने फिल्म बनाने के लिए उनसे पैसे लिए थे। जब उन्होंने कंपनी को बाउंस हुआ चेक दिया था।

पहले भी हो चुका है केस दर्ज:

अमीषा पटेल के खिलाफ इससे पहले भी चेक बाउंस करने का आरोप लग चुका है। इंदौर में अभिनेत्री के खिलाफ 10 लाख रुपए के चेक बाउंस का केस रजिस्टर्ड हो चुका है। उन्होंने इंदौर के पिंक सिटी निशा से फिल्म बनाने के लिए 10 लाख रुपये नगद ली थी।

कोर्ट ने जारी किया पेश होने का वारंट:

अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल के प्रथम श्रेणी जिला न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने जमानती वारंट जारी किया है। जिला न्यायालय ने अमीषा को 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ameesha PatelAmeesha Patel NewsBhopalBhopal Courtbreaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newsindorelatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive Newsmpmp newsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaअमीषा पटेलआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीभोपालराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment