बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी, सरकार ने घट दिए इतने दाम…

फाइनेंशियल ईयर यानी अप्रैल से नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत हो गई है। ऐसे में 1 अप्रैल से कई चीजें और सेवाएं महंगी हो गई हैं तो कई सस्‍ती भी हो गई हैं। वहीं एक अप्रैल से आबकारी सत्र भी शुरू हो गया है. अप्रैल महीने के शुरू होने के साथ ही बीयर पीने वालों की बल्ले-बल्ले हो गयी है.

ये भी पढ़ें..प्रधान पद के प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे थे दारोगा जी, SSP ने की कड़ी कार्यवाई…

शराब के बढ़े दाम….

नए आबकारी नियमों के तहत अब बीयर के शौकीन कम कीमत पर ही अपने हलक को तर कर सकेंगे. हालांकि वाइन के दाम में बढोत्तरी हुई. अब शराब पीने वालों को अपना शौक पूरा करने के लिए थोड़ी अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी.

बीयर के दामों में आई गिरावट

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नया आबकारी शत्र शुरू हो गया है. इसके तहत अब नए दाम पर शराब बिकेगी. यूपी सरकार ने शराब की लाइसेंस फीस बढ़ा दी है. यह बढोत्तरी साढ़े सात प्रतिशत की हुई है. इससे अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर के रेट में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो जाएगी.

वहीं देसी शराब के दाम पर भी असर होगा. 200 एमएल के पैक पर 80 की बजाय 85 रुपये देने होंगे. वहीं बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

खपत बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम

दरअसल राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किए जा रहे हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में बीयर की कीमत में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक की कटौती होगी. यूपी में बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है. इसके दाम में 20 रुपये की कमी होगी तो 110 रुपये में मिलेगी.

बीयर की घटती हुई डिमांड को देखते हुए आबकारी विभाग ने उसका रेट कम करने का निर्णय लिया है. हालांकि गर्मी में बीयर का डिमांड बढ़ती है. जैसे-जैसे गर्मी का असर बढ़ेगा वैसे ही बीयर का डिमांड बढ़ेगी और शराब की डिमांड थोड़ी कम होगी.

अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार बीयर की कीमतो को कम सकती है तो पुलिस को अच्छी सुविधाएं क्यों नहीं दे सकती है…?

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Beer Price in UPBeer Price IndiaBeer Price reduced in UPbreaking newsindia Latest Newsindia NewsLatest Beer PriceLatest Liquor Pricelatest newsLiquor Price in UPLiquor Price IndiaUP Liquor Priceबीयरबीयर होगी सस्तीशराबशराब के दामशराब होगी महंगी
Comments (0)
Add Comment