बेखौफ चोरों ने तोड़ी एटीएम मशीन, जांच में जुटी पुलिस

सिविल लाइन इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक का एक एटीएम स्थापित है.

बहराइच–बेखौफ चोरों ने सिविल लाइन इलाके में स्थित एक बैंक के ए टी एम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों से जानकारी लेने के बाद मामले की जांच कर रही है ।

देहात कोतवाली की रायपुर राजा चौकी अंतर्गत पड़ने वाले सिविल लाइन इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक जहां पर इसका एक ए टी एम भी स्थापित है। कल देर रात अज्ञात चोर चोरी के इरादे से ए टी एम का शटर तोड़ कर उसमें घुस गये लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब न होने पर उन्होंने ए टी एम मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । सुबह बैंक कर्मियों ने ए टी एम टूटने की जानकारी देहात कोतवाली पुलिस को दी। जानकरी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है ।

क्षेत्राधिकारी नगर टी एन दुबे ने बताया की अज्ञात लोगों की और से एटीएम को तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है । जांच की जा रही है। जिन लोगों ने एटीएम मशीन तोड़ी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

bank in the Civil Line area
Comments (0)
Add Comment