सावन के पहले सोमवार पर बीच सड़क पर भिड़े सांप व नेवला, देखें Video

बहराइचः सांप व नेवले की दुश्मनी जग जाहिर है। इन दोनों का आमना सामना हो और घात प्रतिघात न हो ऐसा हो नही सकता। सोमवार की सुबह भी ऐसे नजारे ने सड़क के दोनो ओर की वाहनों की रफ्तार थाम दी। लगभग आधे घंटे तक लोगों ने नाग व नेवले का घमासान देखा , वाहनों के शोर से नेवला भाग गया। जिसके चलते सर्प की जिंदगी बच गई।

ये भी पढ़ें..अब लोगों को नहीं सताता 112 का भय, जानें क्या है वजह…

फखरपुर थाने के वजीरगंज कुंडासर मार्ग के मध्य सोमवार की सुबह लगभग दस बजे सांप और नेवले की लड़ाई से मार्ग के दोनों तरफ भारी वाहनों का जाम लग गया। लोगों ने सर्प व नेवले की जंग का लाइव नजारा किया। सांप और नेवले की लड़ाई तो जगजाहिर है मगर आज बीच सड़क पर लड़ रहे सांप और नेवले की लड़ाई का नजारा सैकड़ों लोगों ने देखा।

लोगो ने मोबाइलों में किया कैद…

उसे अपनी मोबाइलों में कैद किया। कभी सांप नेवले के ऊपर तो नेवला कभी सांप के ऊपर ऐसे लगभग आधा घंटा चलता रहा। वाहनों के हार्न वा लोगों की बढ़ती भीड़ से नेवला आधा घंटे के घात प्रतिघात के बाद भाग गया। नागराज काफी देर तक सड़क पर जमे रहे। उनके रेंग कर जाने के बाद ही यातायात शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें..आखिर सोमवार के दिन ही क्यों खास तरह से पूजे जाते हैंं भगवान शिव, यहां जानें…

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Sawanthe battle of snakes and mongoosethe first Monday of Sawanसांप और नेवले की लड़ाई"सावनसावन का पहला सोमवार
Comments (0)
Add Comment