जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति पुतला फूंक शहीदों की दी श्रद्धांजलि

बहराइचः लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की और किये गये हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है । हर तरफ से चीन को सबक सिखाने की मांग उठ रही है । नगर में आज जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका ।

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक ) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शहीद उद्यान पर पहुंचकर देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए चीनी राष्ट्रपति को पुतला फूंकते हुए सरकार से चाइना को सबक सिखाने की मांग करते हुए लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील करते हुए राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवानंद सिंह , आराधना सिंह , अमित कुमार सिंह , साहिल सिंह , मुकुंद धर पाठक , अखंड प्रताप सिंह व अजय सिंह मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें..नेपाल जा रहा था लाखों का चाइनीज सामान, बार्डर पर ऐसे पकड़ा गया…

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Chinese goodsIndia-China disputeIndian soldiersJansatta PartyTribute to the martyrsचीनी सामान Bahraichजनसत्ता दलबहराइचभारत-चीन विवादभारतीय सैनिकशहीदों को श्रद्धांजलि
Comments (0)
Add Comment