थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, सड़क किनारे लेटे अर्द्धविछिप्त को खिलाया खाना दिलाये कपड़े…

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने सड़क पर लेटे विक्षिप्त युवक को अपने साथ लाकर उसकी सेवा की और खाना खिलाकर उसके चेहरे की मुस्कान बनी। युवक की आर्थिक मदद कर पुलिस ने उसको विदा किया। SHO पुलिस के इस कार्य की सराहना अब चारों ओर हो रही है।

ये भी पढ़ें…बॉस हर रोज करता था घिनौनी हरकत, महिला ने काटा डाला प्राइवेट पार्ट

रामगांव थानाध्यक्ष अभय सिंह (SHO) दलबल के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर थाने को वापस आ रहे थे। रास्ते में रामगांव-राजी चौराहा मार्ग पर स्थित भौकहना मोड़ के पास रास्ते मेंं सड़क पर एक युवक लेटा दिखाई पड़ा। इसी दौरान एक दो पहिया वाहन उसके ऊपर से चढ़ने से बच गया।

मानसिक रोगी की मदद

आनन-फानन में थानाध्यक्ष ने गाड़ी से उतरकर सड़क पर लेटे युवक को किनारे बैठाया और नाम-पता पूछा तो वह बोल नहीं पा रहा था। स्थिति देखकर थानाध्यक्ष ने महसूस किया कि वह मानसिक रोगी है। थानाध्यक्ष अपनी से अपने साथ लेकर आए और उसके बड़े-बड़े दाढ़ी बाल को कटवाकर उसको नया कपड़ा दिलवाया।

अपने साथ बैठाकर भरपेट भोजन कराया। थानाध्यक्ष ने युवक को आर्थिक मदद देते हूुए अपना ख्याल रखने की बात कहते हुए जाने दिया। थानाध्यक्ष के इस कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है। थानाध्यक्ष ने कहा सेवा करना ही असली मानवता कहलाती है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Abhay SinghBahraich newsbahraich policecommendable work of policementally ill youthPolice station in-chargeSHO का नेक कामअभय सिंहथाना प्रभारीपुलिस का सराहनीय कार्यबहराइच न्यूजबहराइच पुलिसमानसिक रुप से बीमार युवक
Comments (0)
Add Comment