लखनऊ: 22 वर्ष से फरार इनामी अपराधी अवैध असलहा समेत गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराध नियंत्रण करने हेतु लखनऊ में वर्षों से फरार/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें :लखनऊः सीएम हेल्पलाइन दफ्तर सील, 40 कर्मचारी क्वारंटाइन

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में पुलिस आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पश्चिमी क्षेत्र में वर्षों से फरार एवं वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस उप आयुक्त विकास चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की गई है । इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग आई.पी. सिंह के द्वारा गठित टीम प्रभारी निरीक्षक थाना नाका सुजीत कुमार दुबे, व0उ0नि0 रणजीत कुमार सिंह, हे0का0 अजीजुल हसन, हे0का0 अतवल सिंह, का0 सुनील कुमार नायक, का0 नवीन सिंह गौर को लगभग 22 वर्षों से पुरूष्कार घोषित हत्या, हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

यह भी पढ़ें :UP के बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री योगी ने दी सौगात

20,000 रू0 के इनामिया अभियुक्त राधेलाल उर्फ राधेश्याम पुत्र स्व. सोहन लाल नि0 पूरनपुर पाण्डेय सराय थाना लहरपुर सीतापुर की पुलिस टीम द्वारा कई वर्षो से तलाश की जा रही थी और इसके ऊपर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ द्वारा वर्ष 2009 में पुरूष्कार भी घोषित किया गया था । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को मुखबिर की सूचना पर चारबाग बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से नाजायज असलहा एक अदद तमंचा 0.315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ ।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । अभियुक्त के विरूद्ध कमिश्नरेट लखनऊ के कई थानों में हत्या एवं हत्या के प्रयास करने सम्बन्धी पूर्व में अभियोग पंजीकृत है ।

00020abscondingarrestCriminalencounterillegal wepon
Comments (0)
Add Comment