एम्बुलेंस चालकों ने किया चक्काजाम, की अनिश्चितकालीन हड़ताल

बहराइच–प्रदेश सरकार की और से एम्बुलेंस चालकों की भर्ती करने वाली कंपनी की और से चालकों का लगातार शोषण करने को लेकर आज जिले के एम्बुलेंस पायलटों ने 102 व 108 सेवा का चक्का जाम कर हड़ताल पर चले गये ।

इनका कहना है कि कम्पनी की और से लगातार हमारा शोषण किया जाता है । न तो समय से मानदेय मिलता है और अगर इसके खिलाफ आवाज उठाई जाती है , तो मनमाने तरीके से पायलटों को हटाकर कम्पनी नये लोगों की भर्ती कर लेती है । चालकों की हड़ताल से दूर दराज के मरीजो को जिला अस्पताल आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

एम्बुलेंस पायलटों की मांग है कि जिन कर्मचारियों को बिना कारण के नौकरी से हटा दिया गया है । उन्हें वापस लिया जाये और पायलट प्रोजेक्ट को खत्म किया जाये अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे । चालकों ने जिला अस्पताल प्रांगण में प्रदर्शन करते हुये जमकर नारेबाजी की ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Ambulance drivers strike
Comments (0)
Add Comment