हिन्दू महासभा से मनाई वीर सावरकर की 54 वीं पुण्यतिथि

फतेहपुर–अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बुधवार को आजादी के महानायक भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वाले प्रखर राष्ट्रवादी वीर सावरकर की 54 वीं पुण्यतिथि मनाई।

आईटीआई रोड स्थित कैम्प कार्यालय में वीर सावरकर की पुण्यतिथि मनाई गयी। सर्वप्रथम हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात कार्यालय में ही गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि वीर सावरकर ने राजनीति का हिन्दूकरण तथा हिन्दुओं का सैनिकीकरण का नारा देकर हिन्दू महासभा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का काम किया था। उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Akhil Bharat Hindu Mahasabha
Comments (0)
Add Comment