वाराणसी में भाजपा को मजबूत करने के प्रयास में जुटे ए के शर्मा, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें व अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें व अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है। वाराणसी सहित पूर्वांचल में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों प्रदेश भाजपा के बड़े पदाधिकारियों के दौरे का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष ए के शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र की विधान सभा रोहनिया में पूरे दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किए और जन सम्पर्क किया।

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को करना होगा मजबूत:

पिछले दो दिन वाराणसी शहर की तीन विधान सभाओं में जन सम्पर्क करने के बाद ए के शर्मा ने सबसे पहले रोहनिया विधान सभा क्षेत्र में आयोजित अराजी लाइन और विद्यापीठ ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर विकास करना है तो भाजपा, उसके सहयोगी दल और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा।

कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह:

बीजेपी उपाध्यक्ष ए के शर्मा क्षेत्रीय  कार्यालय एवं ज़िला कार्यालय पहुंच अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त रोहनिया विधान सभा क्षेत्र में कार्यरत मार्गदर्शकों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और जो भी समय उपलब्ध है उसमें जी जान से जुट जाने को कहा।

ग्राम प्रधानों के सम्मेलन को किया सम्बोधित:

भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के क्रम में एक नयी पहल करते हुए रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर क्षेत्र में एक सामान्य कार्यकर्ता के घर गए। उन्होंने कहा कि एक शक्ति केन्द्र के संयोजक श्री अनिल सिंह जी के आवास पर क्षेत्र के अन्य मण्डल एवं बूथ अध्यक्षों तथा स्थानीय लोगों से हुई यह मुलाक़ात हमेशा याद रहेगी। शाम को  इसी क्षेत्र में रोहनिया विधानसभा के ग्राम प्रधानों के सम्मेलन को भी सम्बोधित करने के साथ ही रोहनिया के निवर्तमान विधायक श्री सुरेंद्र नारायण सिंह जी के घर शुभेच्छा मुलाकात के लिए भी गए।

 

भी पढ़ें.. UP Election 2022: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से हैं दूर

ये भी पढ़ें.. ‘हिजाब विवाद’ पर भाजपा सांसद की मांग, कानून बनाकर देशभर में बैन किया जाए हिजाब

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Apna dal sonelalbjpbjp candidatecloseLatest Varanasi News in HindiNarendra Modipm modi campaign in varanasipm modi kab aayengepm modi ki rally kab haipm modi rally varanasipm modi varanasipm modi varanasi newsPm modi varanasi visitprime ministerrohaniyaSamjhautasewapuriup assembly election 2022varanasi election newsVaranasi Hindi Samacharvaranasi newsVaranasi News in Hindiपीएम मोदीपीएम मोदी वाराणसीबनारसवाराणसीवाराणसी चुनाववाराणसी न्यूजवाराणसी समाचार
Comments (0)
Add Comment