तकनीकी खामी के बाद SpiceJet पर बड़ी कार्रवाई, आठ हफ्ते के लिए 50 प्रतिशत उड़ानों पर लगी रोक

विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनी स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई की है। लगातार आ रही तकनीकी खामी के मद्देनजर स्पाइसजेट (SpiceJet ) को आठ हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से सिर्फ 50 फीसदी के संचालन करने का आदेश दिया। पिछले महीने की 19 तारीख से स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम आठ घटनाओं को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन को छह जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

ये भी पढ़ें..स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए इन 15 नामों की चर्चा

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट (SpiceJet ) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरलाइन की 50% उड़ान सेवाओं पर रोक लगा दी है। यह रोक आठ सप्ताह के लिए है। डीजीसीए के बयान के मुताबिक अलग-अलग स्पॉट चेक, निरीक्षण और स्पाइसजेट द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

हाल ही में राज्यसभा में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया था कि डीजीसीए ने नौ जुलाई से 13 जुलाई के बीच 48 स्पाइसजेट विमानों की 53 मौकों पर जांच की, लेकिन कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया। स्पाइसजेट के विमानों में 19 जून से 18 दिनों की अवधि के दौरान तकनीकी खराबी के कम से कम आठ मामले आए जिसके बाद डीजीसीए ने छह जुलाई को एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वीके सिंह ने बताया कि नोटिस जारी करने के तीन दिन बाद ही नियामक ने स्पाइसजेट के विमानों की जांच शुरू कर दी। मौके पर जांच 13 जुलाई को पूरी की गई थी।

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Business Newsbusiness news in hindiDGCADGCA curtails SpiceJet flightsDGCA SpiceJet flightsflightsSpiceJetSpiceJet flightsडीजीसीएडीजीसीए स्पाइसजेटस्पाइसजेट
Comments (0)
Add Comment