महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, प्रदेश में खोले जाएंगे 3 हजार पिंक बूथ

यूपी की आधी आबादी को सुरक्षा देने की दिशा में योगी सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. योगी सरकार लगभग 500 करोड़ का खर्च वहन करेगी, जिसके अंतर्गत महिला बीट प्रणाली को 10,417 स्कूटी खरीदकर दी जाएंगी जाएगी. गृह विभाग की हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को लागू करने का निर्देश दे दिया है.

ये भी पढ़ें..Salman Khan: सलमान खान की जान को खतरा, धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी

योजना के तहत यूपी के हर जिले में 40 पिंक बूथ खोले जाएंगे. साथ ही, 75 जिलों में कुल 3 हजार पिंक बूथ की स्थापना होगी. इनमें 20 पिंक बूथ धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर स्थापित होंगे. इन बूथों पर तैनात होने वाली महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी 20 स्कूटी खरीदी जाएंगी. गुलाबी रंग के इस बूथ में महिलाओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इन बूथों में महिलाओं के लिए रेस्ट रूम, वॉशरूम, शिकायत कक्ष, किचन से लेकर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाएंगी.

सभी जिलों और धार्मिक व पर्यटन स्थलों में पिंक बूथ स्थापित होने से जहां महिलाओ को मनचलों से छुटकारा मिलेगा तो वहीं घरेलू हिंसा और अन्य बदसलूकी का शिकार महिलाएं महिला पुलिसकर्मियों से खुलकर बात कर सकेंगी. साथ ही, वर्किंग वुमेन के मन में सुरक्षा का भाव पैदा होगा, जो देर शाम या रात में अपने दफ्तर से छूटती हैं. इसके अलावा पुलिस को भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने में आसानी होगी.

इन पर्यटन स्थलों पर भी खुलेंगे पिंक बूथ…

1- मथुरा- कृष्ण जन्म भूमि, गोवर्धन मंदिर, वृंदावन बांके बिहार मंदिर और इस्कॉन मंदिर.
2- वाराणसी- काशी विश्वनाथ धाम, बीएचयू (विश्वनाथ मंदिर), दुर्गा कुंड, संकट मोचन और सारनाथ.
3- अयोध्या- श्री राम जन्मभूमि स्थल, हनुमान गढ़ी और कनक भवन.
4- प्रयागराज- अलोपी देवी मंदिर और बड़े हनुमान जी मंदिर.
5- चित्रकूट- रामघाट और कामदगिरी.
6- मिर्जापुर- विंध्यवासिनी मंदिर.
7- बलरामपुर- देवी पाटन मंदिर.
8- आगरा- राधास्वामी मंदिर.
9- गोरखपुर- गोरखनाथ मंदिर.

बता दें बूथ के निर्माण और स्कूटी खरीदने के लिए योगी सरकार 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च करेगी. इस पूरी योजना के लिए सरकार 195 करोड़ रुपये से ज्यादा पूंजीगत व्यय करेगी. वहीं, योजना के संचालन व्यय पर 297 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से यूपी के हर जिले में पुलिस पिंक बूथ खुलने का वादा किया था. उसी घोषणा को योगी सरकार अब पूरा करने जा रही है.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogicrime newsLucknow PoliceSecurity to half the populationUP policeWomen Safetywomen securityyogi sarkarआधी आबादी को सुरक्षाक्राइम न्यूजीमहिला सुरक्षायूपी पुलिसयोगी सरकारलखनऊ पुलिससीएम योगी
Comments (0)
Add Comment