बसंत पंचमी पर 25 जोड़ों का हुआ विवाह

बहराइच–जिले के मिहीपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मापुर- लोनियन पुरवा गांव में स्थित भुल भुलिया बाबा स्थल पर पूर्व की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् हिंदू मान्यता के अनुसार सभी संस्कारों को पूरा करते हुये वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

समाजसेवी निकिता राय ने बताया कि 2017 से यहां पर हर तीन साल पर बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से होता है। हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां आकर विवाह कार्यक्रम में सहयोग करते हैं । इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये सभी मेहमानो ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस के जवान मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

25 couples get married
Comments (0)
Add Comment