लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2.46 करोड़ का सोना

दुबई से सेलो टेप में छिपाकर 50 बिस्किट लाया था तस्कर

लखनऊ — यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने दुबई की फ्लाइट से तस्करी कर लाया गया करीब छह किलो सोना पकड़ा। जिसकी कीमत 2.46 करोड़ है। तस्कर सेलो टेप में छिपाकर 50 बिस्किट ले जा रहा था। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी बढ़ गई है। खाड़ी देशों से सोना तस्करी कर लखनऊ लाने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। एक ओर जहां तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं तो कस्टम टीम की मुस्तैदी भी बढ़ गई है।

बुधवार को दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-194 से मलिहाबाद निवासी सूरज कुमार उतरा तो उसकी सघन जांच की गई। उसके सूटकेस से सेलो टेप में लिपटे सोने के 50 बिस्कुट मिले। एक बिस्कुट का वजन 116.54 ग्राम था। कुल बरामद 5.8 किलो सोने की कीमत 2 करोड़ 46 लाख 69,360 रुपये बताई जा रही है।फिलहाल कस्टम विभाग की टीम ने सोने के बिस्कुट जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment