16 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह मैदान पर पहुंचते ही रचा इतिहास

सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम

स्पोर्ट्स डेस्क — पाकिस्तान के सबसे युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू किया। महज 15 साल 279 दिन के नसीम ने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट डेब्यू करते हुए नया इतिहास रचा। नसीम ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पाकिस्तान के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में शुरू हुए टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही एक खास कीर्तिमान स्थापित किया। महज 16 साल से भी कम उम्र के इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच खेला और इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान क्रेग के नाम पर दर्ज था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर क्रेग ने साल 1953 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम, उन्होंने 14 साल 227 दिन में ऐसा किया था।

बता दें कि नसीम ने अब तक सिर्फ सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 27 विकेट लिए। उन्हें बॉलिंग कोच वकार युनुस ने डेब्यू कैप दी। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Nasim Shah
Comments (0)
Add Comment